Pehchaan
आज
मन दर्पण में जो झाँका तो पाया
के मेरी पहचान धुंधली हो चली है
वो धुंधली आकृति कहीं
प्रतिबिम्ब के कोने में उदास दुखी बैठी है
न जाने क्यों ऐसा है के वो कुछ बोलती ही नहीं है
बस टकटकी लगाए द्वार की ओर देखती रहती है
न जाने किसकी प्रतीक्षा है मेरी पहचान को
शायद
मेरे अस्तित्व की
Comments