एक नदी थी बेतवा

एक नदी थी बेतवा
एक शहर था ओरछा
समय ने जिन्हें आँचल में ढांप लिया
और ढांप के जिन्हें वो भूल गया
हरबोलों चन्देलों की वीरभूमि
पतझड़ जंगलों के बीच कहीं गुम गयी
राम भूमि जिससे याद है वो इतिहास
पर इस भाग्य का फेर देख लेता बस एक आस
खजूरों की नगरी खजुराहो
जहां कर्णावती नदी धीमे धीमे चलती है 
सैलानी यहाँ दीखते अनेकों
मंदिरों की वासना मई मूर्तिकारी देखते सभी
भूल गए सब चंदेलों को
          

Comments

Popular posts from this blog

मुबारक मंडी की कहानी, जम्मू प्रति सौतेले व्यवहार का प्रतीक

The Kidnapping of Nahida Imtiaz - The incident that caused a spike in terrorist kidnappings in Kashmir

शान ए डुग्गर