मेरे महबूब का जनाज़ा
मेरे महबूब का जनाज़ा
आज फ़िर निकला है
उन्ही कूचो उन्ही दरवाज़ों से
आज फ़िर गुज़रा है
वही मातम-ए-ग़म
आज फ़िर फिज़ा में है
वही रंजिश, वही उदासी
आज फ़िर आँखों में है
फ़िर उस सीने पे वार
आज मेरे दुश्मन का है
फ़िर दिल में सिस्कियां
आज मेरे हिस्से में हैं
मेरे महबूब की किस्मत में
जाने क्या लिखा है
के यूँ बारामबार वो
बेआबरू हो रहा है
मेरे महबूब का जनाज़ा
आज फ़िर निकला है
उन्ही कूचो उन्ही दरवाज़ों से
आज फ़िर गुज़रा है
आज फ़िर निकला है
उन्ही कूचो उन्ही दरवाज़ों से
आज फ़िर गुज़रा है
वही मातम-ए-ग़म
आज फ़िर फिज़ा में है
वही रंजिश, वही उदासी
आज फ़िर आँखों में है
फ़िर उस सीने पे वार
आज मेरे दुश्मन का है
फ़िर दिल में सिस्कियां
आज मेरे हिस्से में हैं
मेरे महबूब की किस्मत में
जाने क्या लिखा है
के यूँ बारामबार वो
बेआबरू हो रहा है
मेरे महबूब का जनाज़ा
आज फ़िर निकला है
उन्ही कूचो उन्ही दरवाज़ों से
आज फ़िर गुज़रा है
Comments