वीर-रस
चलें हैं फिर आज हम तो
पुनः सत्य के शूलों पे
उतरें हैं फिर आज हम तो
पुनः अग्नि के कुंडों में
अवगत थे न हम कभी
जीवन की किसी सरलता से
मरुस्थल में पुष्प को खिलाना
वीरों से सीखा है हमने
पुनः सत्य के शूलों पे
उतरें हैं फिर आज हम तो
पुनः अग्नि के कुंडों में
अवगत थे न हम कभी
जीवन की किसी सरलता से
मरुस्थल में पुष्प को खिलाना
वीरों से सीखा है हमने
Comments